पूर्व वित्त मंत्री Captain Ajay Singh Yadav ने दिया इस्तीफा ?

Captain Ajay Singh Yadav : हरियाणा कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री Captain Ajay Singh Yadav यादव पार्टी में अनदेखी से नाराज चल रहे हैं। गुस्साए  Captain Ajay Singh Yadav  ने हरियाणा (Haryana news) इलेक्शन कमेटी और राजनीतिक मामलों के लिए बनी कमेटी से इस्तीफा दे दिया है।

Rewari AIIMS में टैंट लगाने वाले मजदूरो को बांटे 73 किलों लड्डू..जानिए कौन है वो ?

CAPT AJAY YADAV

यू जताई नाराजगी

कांग्रेस में पूरा विवाद गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर खड़ा हुआ है। Captain Ajay Singh Yadav गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है। लेकिन यहां से महेंद्रगढ़ से MLA रहे राव दान सिंह ने चुनाव लड़ने का आवेदन कर दिया। बस इसी बात को लेकर कैप्टन ने इस्तीफा दे दिया है।

कहा लैड माफिया है दानसिंह

Captain Ajay Singh Yadav ने राव दान सिंह को लैंड माफिया तक कह दिया। कैप्टन चुनाव लड़ने से भी इनकार कर चुके है। कैप्टन ने साफ कह दिया कि वो आवेदन किसी भी सूरत में नहीं करेंगे।

Astrology : बुध करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, इन पांच राशि वालों की होगी बल्ले- बल्ले

खुद 6 बार और अब बेटा MLA

बता दे कि फिलहाल Captain Ajay Singh Yadav कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन है। वे रेवाड़ी सीट से कांग्रेस की टिकट पर लगातार 6 बार विधायक रहे है।इतना ही वर्तमान में उनके बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी से MLA है।