धारूहेडा: आजकल पशुओ में मुंह-खुर की बीमारी पनप रही है। पशुपालन विभाग धारूहेडा की ओर से शनिवार को गांव खरखड़ा में पशुओ को मुंहखुर से बचाव के लिए टिकाकरण किया।Rewari News: धारूहेडा के इन चार फीडरो में सात घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
पशुपालन विभाग के डा. राजेश ने बताया कि मुंह-खुर की बीमारी एक संक्रामक रोग है जिसमें पशु के मुंह खुरों में छाले हो जाते हैं और पशुओं को भारी तकलीफ उठानी पडती है। पशुपालन विभाग मुंह-खुर की बीमारी से बचाव का निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया हुआ है। इसी के चलते शनिवार को गांव खरखडा में पशुओं को टीके लगाए गए!Rewari: बाइक लूट गिरोह का सरगना व पांचवा आरोपित काबू, दो बाइक बरामद
सोमवार का घटाल में होगा टीकाकरण : पशुपालक विभाग की ओर से हर गांव के लिए शेडयूल बनाया हुआ है।सोमवार को गुर्जर घटाल गावं में पशुओ कों टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए गांव के सरपंच को सूचना दी गई ताकि वे गांव में मुनादी करवा सके।