Dwarka Expressway Gurugram: वाहन चालको के एक ओर बडी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग को जल्द ही खोली जानी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रही सुरंग को मई महीने के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके सुंगर के खुलने से दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस दौरान नितिन गडकरी ने निर्माणाधीन सुरंग को खोले जाने समेत कई मुददो पर मथन किया। उन्होंने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से कहा गया है कि सुरंग को खोलने से पहले सारे काम पूरा करें। एक बार सुरंग खुलने के बाद इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए। अब इसका कार्य अंतिम चरण में है। Dwarka Expressway
इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने गडकरी के समक्ष दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे जाम का मामला भी रखा, कहा कि हाईवे बनने के बावजूद जाम से निजात नही मिल रही है। इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम को आपस में जोड़ रही मुख्य सड़कों को चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही।
















