Rewari news: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा के गांव जोनियावास के रहने वाले मेरी बेटी मेरा अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश राव को जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति का पांच साल के लिए मैंबर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति योजना मंत्रालय तथा राज्य मंत्री संस्कृति मंत्रालय व निगरानी कमेटी के अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह ने की है। इस नियुक्ति के लिए राकेश राव ने सांसद राव इद्रंजीत सिंह यादव व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार जताया है। राकेश राव दोबार से इस कमेटी के मेबर बन है। उनके नियुक्ति् पर अधिवक्ता अनिल यादव, सरिता, विजय राठी, कर्मबीर छाबडी, राजेश, सुरेंद्र, ललित ने बधाई दी।Breaking News
जानिए कौन है राकेश राव: बता दे राकेश राव जोनियावास हरियाणा मे मेरी बेटी मेरा अभियान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। इस एनजीओ से प्रदेश भर में 100 से ज्यादा मेंबर बने हुए है। समिति की ओर से महिलाओ को उनके हको के प्रति जागरूक करने के लिए जगह जगह बैठके आयोजित की जाती है। इतना ही नही जरूरत कन्याओ की शादी करना, साल में दो बार रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, सफाई अभियान आदि भी चलाए जाते है।
















