नए अवतार में दोडेगी अब Rajdoot, आकर्षक लुक के साथ दमदार फीचर्स

RAJDUT

New Rajdoot : New Rajdoot बाइक किसी परिचय की मोहताज नही है। मार्केट में डिमांड व लोगो की चाहत के चलते एक बार नये लुक में New Rajdoot आने वाली है।70 दशक की फेमस एंबेसडर को फिर से मार्केट में पेश होने की सूचना को लेकर चारो ओर चर्चाए हो रही है।

आज के समय में कई कंपनियों ने एक से एक मोटर साइकिल बाजार में पेश कर दी है और अभी भी कई फिचर्स के साथ एक से एक मॉडल लॉन्च हो रहे है, लेकिन अगर पुरानी बाइक्स की बात करे तो, सबसे पहले नाम आता है राजदूत मोटर साइकिल का।

राजदूत मोटर साइकिल को आज भी भारत में कई लोग पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजदूत तो मॉडल का नाम था। राजदूत को कौन सी कपंनी बनाती थी?

New Rajdoot braking system
New Rajdoot bike में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जायेगा। जिसके साथ ही आगे और पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक भी मिल सकता है। जिसके मुताबित अब ये शानदार सस्पेंशन सिस्टम भी मिलने की पूरी उम्मीद भी बताई जा रही है।

NEW RAJDDUT
NEW RAJDDOT

बेहतर माइलेज
बताया जा रहा है New Rajdoot एंबेसडर में अधिक पावरफुल engine और बेहतर माइलेज भी देगी । ताकि रॉयल एनफील्ड को मात भी दे सके। ये । लेकिन अभी तक इस बारे में कोई भी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

 

New Rajdoot आकर्षक लुक के साथ दमदार फीचर्स

New Rajdoot bike दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे स्मार्ट। New Rajdoot bike बाइक को आकर्षक लुक के साथ पेश किया जाएगा। जिसमे आपको बहुत से कलर ऑप्शन्स भी जायेगे। कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट या बाइक की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

New Rajdoot दमदार इंजन
जानकारी के मुताबित अब ये New Rajdoot bike पहले से अधिक पावरफुल engine के साथ दिखाई देगी। जो ज्यादा पावर और टॉर्क भी देगी। अभी तक कंपनी ने engine के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

1983 में नए अवतार में आई राजदूत

1962 में आने के बाद राजदूत को नए अवतार 350 सीसी में लॉन्च किया गया था। इस मोटरसाइकिल ने कुछ ही समय में भारत में अपनी अच्छी जगह बना ली थी। यहां तक की राजदूत ने इनफील्ड जैसी कंपनियों को प्रभावित कर दिया था।