हरियाणा: हरियाणा सरकार पंचायतों को विकास राशि दिलाने के लिए नए नए प्रयास कर रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कृषि भूमि से सरकार को किसी भी प्रकार से होनी वाली आय का 50 प्रतिशत पैसा पंचायतों के पास आएगा।Haryana Roadways ने जारी किए Help line Number , यहा जानिए पूरी Details
विकास कायो को मिलेगी गति: पंचायत के खात में जब राशि आएगी तो विकास कार्य हो सकेगें। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि इस पैसे को ग्राम पंचायतें विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगी। इससे गांवों के विकास में और अधिक तेजी आएगी।Nuh Breaking News: नूंह हिंसा का आरोपी, गौ रक्षक बजरंग दल प्रमुख बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार
रजिस्ट्री से राजस्व हआ दोगुना: उन्होंने कहा कि पारदर्शिता का ही परिणाम है कि 2019 में रजिस्ट्री के माध्यम से सरकार के खाते में 6100 करोड़ रुपये आए थे और अबकी बार इससे भी अधिक 10 हजार 400 करोड़ रुपये सरकार के खाते में आए हैं।