Haryana News: रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के नवनिर्वाचित मंडल महामंत्री का. मुकेश माथुर और मंडल मंत्री राकेश कुमार यादव का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों नेता वंदे भारत ट्रेन से रेवाड़ी पहुंचे, जहां उनका ढोल-बाजों, नारों और फूलमालाओं के साथ गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन से यूनियन कार्यालय तक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और जोशपूर्ण माहौल देखने को मिला।Haryana News
सहायक मंडल मंत्री बीकानेर मंडल का. देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यूनियन कार्यालय परिसर में आयोजित सभा में 200 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि भारतीय रेल देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसमें कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी इसकी ताकत है। उन्होंने 8वें वेतन आयोग सहित कर्मचारियों की लंबित मांगों पर जोर देते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।Haryana News
मंडल मंत्री राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में मंडल स्तर पर किए गए कार्यों और अधूरी मांगों का जिक्र किया। उन्होंने कर्मचारियों से यूनियन के प्रति एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। रेलवे एंप्लॉई कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर सोहन लाल कसाना ने सभा का संचालन किया।Haryana News
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव आर.के. शर्मा, नारनौल से श्यामसुंदर शर्मा, अलवर से चंदरू राम, बीकानेर मंडल के लोको पायलट व गाड़ी प्रबंधक, ओबीसी एसोसिएशन के रामपाल यादव और एससी-एसटी एसोसिएशन के संजय मीणा मंच पर उपस्थित रहे। सभा में रेल कर्मचारियों ने जोश और उत्साह के साथ बड़ी संख्या में भागीदारी दर्ज कराई।

















