Noida: गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एआईयू अन्वेषण जोनल ( AIU exploration competition) राउंड में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की टीम तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम के विवि पहुचंने पर उनका स्वागत किया गया।
बता दे नोएडा में26 व 27 नवंबर को दो दिवसीय एआईयू अन्वेषण जोनल प्रतियोगिता आयोजित गई। सामाजिक विज्ञान, स्वास्थ्य विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी और अंतःविषय जैसे विभिन्न डोमेन से अपने अभिनव परियोजना प्रस्तावों को लेकर टीमों ने भाग लिया।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के वाणिज्य विभाग से डॉ. मीरा भांभा के नेतृत्व में शोधार्थियों की टीम देवानंद (ईवीएस विभाग), मुस्कान (जैव प्रौद्योगिकी विभाग) और अविनाश (अर्थशास्त्र विभाग) ने गलगोटियास विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित एआईयू अन्वेषण जोनल राउंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आईजीयू शोधार्थियों देवानंद, मुस्कान और अविनाश ने कृषि में कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों का पता लगाने और उनके प्रबंधन पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने सभी प्रतिभागियों और विजेता टीम को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न शोध कार्यों में निरंतर उपलब्धि प्राप्त करना विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग अध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, अधिष्ठाता एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. सुमन नागपाल, डॉ. पवन कुमार ने भी सभी शोधार्थियों को बधाई दी।