BUSINESSBREAKING NEWSHARYANANATIONAL

NHAI ने इन टोल एजेसियों को किया ब्लैक लिस्ट, यहां जानिए क्या है वजह

NHAI : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली में​ मिली गडबडी को लेकर बडा एक्शन लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली करने वाली 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

NHAI की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: NHAI ने कहा कि टोल वसूली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। गडबडी करने वाले एजेसियां रैडार पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली करने वाली इन 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है तथा अन्य ऐजेसियो को इनसे सीख लि सकें

Success Story
Success Story: ‘ब्यूटी विथ ब्रेन’ की मिसाल है ये IAS अफसर, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

बता दे इन 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को अनुशासनहीनता करने वाले ठेकेदारों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नही इन टोल कलेक्शन एजेंसियों को भविष्य में NHAI की परियोजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा।

बता दे कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने छापा मारा था। जांच के बाद टोल वसूली में गड़बड़ी मिली। जिसके आधार पर NHAI ने इन एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी को देख 14 साल के लड़के में आई जवानी, किया कुछ ऐसा कि डांसर हो गईं शर्म से पानी-पानी
Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी को देख 14 साल के लड़के में आई जवानी, किया कुछ ऐसा कि डांसर हो गईं शर्म से पानी-पानी

100 करोड़ से सिक्योरिटी जब्त: बता दे टोल वसूली में धांधली करने वाली एजेंसियों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी जब्त कर ली है । बता दे टोल वसूली में​ मिली गडबडी के चलते जुर्माना अनुबंध शर्तों के उल्लंघन के चलते ये निर्णय लिया गया है।

नई एजेंसियों को मिलेगा काम: बता दे कि जिल एजेसियों को ब्लेक लिस्ट किया गया है ब उनके स्थान अब नई टोल वसूली एजेंसियों की नियुक्ति की जाएगी।

Reaching Vaishno Devi from NCR becomes easy, direct flight from Ghaziabad to Jammu started
Haryana News: NCR से वैष्णो देवी पहुंचना हुआ आसान, गाजियाबाद से जम्मू के लिए सीधी हवाई यात्रा शुरू

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button