NHAI ने इन टोल एजेसियों को किया ब्लैक लिस्ट, यहां जानिए क्या है वजह

NHAI : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली में मिली गडबडी को लेकर बडा एक्शन लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली करने वाली 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
NHAI की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति: NHAI ने कहा कि टोल वसूली में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। गडबडी करने वाले एजेसियां रैडार पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल वसूली करने वाली इन 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है तथा अन्य ऐजेसियो को इनसे सीख लि सकें
बता दे इन 14 टोल कलेक्शन एजेंसियों को अनुशासनहीनता करने वाले ठेकेदारों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नही इन टोल कलेक्शन एजेंसियों को भविष्य में NHAI की परियोजनाओं से बाहर कर दिया जाएगा।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा पर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने छापा मारा था। जांच के बाद टोल वसूली में गड़बड़ी मिली। जिसके आधार पर NHAI ने इन एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
100 करोड़ से सिक्योरिटी जब्त: बता दे टोल वसूली में धांधली करने वाली एजेंसियों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी जब्त कर ली है । बता दे टोल वसूली में मिली गडबडी के चलते जुर्माना अनुबंध शर्तों के उल्लंघन के चलते ये निर्णय लिया गया है।
नई एजेंसियों को मिलेगा काम: बता दे कि जिल एजेसियों को ब्लेक लिस्ट किया गया है ब उनके स्थान अब नई टोल वसूली एजेंसियों की नियुक्ति की जाएगी।