मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

New GST Rates: नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से होंगी लागू , इन पर GST हुआ ZERO

On: September 4, 2025 8:14 AM
Follow Us:
New GST Rates: नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, इन पर GST हुआ जीरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा एलान किया। केंद्र सरकार ने कई उत्पादों पर जीएसटी को पूरी तरह से खत्म करने का एलान किया है।New GST Rates

इसके मुताबिक, अब जीएसटी में सिर्फ तीन स्लैब छोड़े गए हैं। जहां 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है, वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। वहीं, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है।New GST Rates

 

18 से शून्य फीसदी पर लाए गए उत्पाद??

  • पराठा, परोटा और भारत में बनी अन्य ब्रेड्स (किसी भी नाम की)
  • तकनीकी दस्तावेज
  • लक्ष्य गति अनुकरण यंत्र
यह भी पढ़ें  Weather Alert: उत्तर भारत में मानसून का कहर, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, नदियां उफान पर

 

 

 

 

  • उच्च ऊंचाई युद्धक मुक्त-पतन प्रणाली के पुर्जे
  • मध्यम दूरी सतह से वायु रक्षा प्रणाली के उपकरण
  • एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली के उपकरण
  • सैन्य परिवहन विमान (सी-130, सी-295)

 

  • प्राकृतिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (25 सेंट तक)
  • कलाकृतियां और प्राचीन वस्तुएं
  • उड़ान गति अनुकरण यंत्र

 

 

 

GST 2 11zon

 

 

गहरे समुद्र में बचाव पोत

नौसैनिक हवाई बेड़े के लिए सोनाबॉय
जहाज से छोड़े जाने वाले प्रक्षेपास्त्र
मानवरहित जल-नीचे वाहन/प्लेटफॉर्म
लड़ाकू विमानों की इजेक्शन सीटें

यह भी पढ़ें  Haryana cyber crime: लॉरयल कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब से दो युवक दबोचे

 

 

 

मानवरहित यंत्रों और विशेष उपकरणों हेतु बैटरियां
संचार उपकरण
हवा में गोताखोरी व डाइविंग उपकरण
100 मि.मी. से अधिक व्यास वाले रॉकेट
सैन्य उपयोग हेतु दूर से नियंत्रित विमान
तोपखाना, राइफल, विमान आदि के पुर्जे और उपकरण

 

 

12 फीसदी से शून्य पर कौन से उत्पाद लाए गए?

जीवनरक्षक दवाएं (कैंसर, दुर्लभ और गंभीर बीमारियों से जुड़ी 33 दवाएं।
बिना कोट वाले कागज, किताबों में लगने वाले गत्ते, ग्राफ बुक, लैब की किताबों और नोटबुक।
मुद्रित नक्शे, हाइड्रोग्राफिक या इसी तरह के चार्ट, जिनमें एटलस, दीवार मानचित्र, स्थलाकृतिक योजनाएं और ग्लोब शामिल हैं।

यह भी पढ़ें  National News: नवजोत सिद्धू की बढ़ी टेंशन: पहले दो करोड की ठगी, अब 850 करोड़ रुपये का नोटिस

शीर्ष 5404 या 5405 के गिम्प्ड यार्न, तथा स्ट्रिप और इसी प्रकार के अन्य उत्पाद, गिम्प्ड (शीर्ष 5605 और गिम्प्ड हॉर्सहेयर यार्न के अलावा); शनील यार्न (फ्लॉक शनील यार्न सहित); लूप वेल-यार्न।

 

पेंसिल, पेंसिल शार्पनर, रबर, क्रेयॉन्स, पेस्टल कलर, ड्रॉइंग में इस्तेमाल होने वाला चारकोल, लेखन और कला के लिए इस्तेमाल होने वाली चॉक, टेलरिंग चॉक, चॉक की स्टिक्स।

पांच से शून्य फीसदी पर लाए गए उत्पाद?

अल्ट्रा हाई टेम्परेचर (UHT) दूध
छेना या पनीर (पैक किया हुआ और लेबल लगा हुआ)
पिज्जा ब्रेड
खाखरा, चपाती या रोटीNew GST Rates

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now