मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

New GST Rates: बाईक व कार खरीदनें वालों की बल्ले बल्ले, अब GST हुई सिफ इतनी

On: September 4, 2025 2:34 PM
Follow Us:

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद बुधवार देर रात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दरों की घोषणा कर दी है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छोटी कार और बाइक खरीदने वालों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।New GST Rates

जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को छोटी कारों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। हालांकि लागू की गई नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5 पर्सेंट के रेट से ही जीएसटी लगेगा।New GST Rates

यह भी पढ़ें  Hydrogen Train Routes: इंतजार खत्म, इस रूट पर दौडेगी हाइड्रोजन ट्रेन

सरकार ने इस ऐलान से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। क्योकि फेस्टिव सीजन से ऐन पहले इस ऐलान से वाहनों की बिक्री को रफ्तार मिलेगी। आम जन को तो फायदा होगा ही वही उद्योगपत्तियों को काफी राहत मिलेगी।

जानिए क्या नई जीएसटी रेटNew GST Rates

  • पेट्रोल और पेट्रोल कार हाइब्रिड, एलपीजी, सीएनजी कार(1200 सीसी, 400 एमएम से ज्यादा नहीं)- 28% से 18%
  • डीजल और डीजल हाइब्रिड कार (1500 सीसी और 400 एमएम से ज्यादा नहीं)- 28% से 18%
    3 व्हीलर्स- 28% से 18%
  • मोटर साइकिल (350 सीसी और इसके नीचे)- 28% से 18%
  • ट्रांसपोर्ट के लिए मोटर व्हीकल का इस्तेमाल- 28% से 18%
यह भी पढ़ें  PM Kisan Yojana को लेकर किया बडा बदलाव, जानिए अब क्या करना है जरूरी

 

 

  • इन वाहनों पर भी GST हुआ कमNew GST Rates
    तिपहिया वाहनों पर भी जीएसटी की दर 28 पर्सेंट से घटाकर 18 पर्सेंट कर दी गई है। इसी तरह सामान ढोने वाले ट्रांसपोर्ट मोटर वाहनों पर भी जीएसटी घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। बस, ट्रक और एंबुलेंस जैसे वाहनों को भी टैक्स में रियायत दी गई ।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now