Maruti Suzuki: चार सिलेंडर , हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, नई स्विफ्ट के होंगें 5 वैरिएंट्स, इस दिन होंगी लॉंच

मारुति सुजुकी का दमदार मॉडल लॉच, नई स्विफ्ट के होंगें 5 वैरिएंट्स, जा​निए खूबियां
मारुति सुजुकी का दमदार मॉडल लॉच, नई स्विफ्ट के होंगें 5 वैरिएंट्स, जा​निए खूबियां

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक बार फिर मार्केट अपने नए मॉडल से धूम मचाने वाली है। भारत में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट पेश करने की तैयारी कर रही है। नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। पुरानी स्विफ्ट के चार सिलेंडर इंजन की जगह नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा।

 

तीन दिन बाद होगी ये लॉच: कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से गुरुवार (9 मई) को नई स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) को लॉन्‍च किया जाएगा। आधिकारिक रिलीज से पहले इसकी कुछ खूबियां का खुलासा हुआ है। जिसने भी इस मॉडल को देखा तो वह दंग रह गया।

 

एक साथ होगे पांच मॉडल लॉच:    Maruti Suzuki कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट को 5 वैरिएंट्स – LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI+ मॉडल पेश करने जा रही है। ऐसा लगता है कि आने वाली स्विफ्ट दमदार फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ बाजार में उतरेगी।

ZXI+
इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा.  Maruti Suzuki इसमें ग्राहकों को आर्कमिस ऑडियो सिस्टम, कलर MID, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। टॉप वैरिएंट ZXI+ कुछ प्रभावशाली फीचर्स से भरपूर होगा।

Maruti Suzuki की ओर से Swift 2024 को 9 मई को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से गाड़ी के लॉन्‍च से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी कई जानकारियां सार्वजनिक हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Swift 2024 के मिड वेरिएंट्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

स्पेशल ​फीचर्स: कंपनी के अनुसार रियर डिफॉगर, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट में डुअल एयरबैग और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। यह सब स्टैंडर्ड पैकेज में आने की उम्मीद है।

कितना दमदार इंजन Maruti Suzuki
नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। पुरानी स्विफ्ट के चार सिलेंडर इंजन की जगह नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा। नए जेड सीरीज 1197 सीसी के माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

LXI
बेस वेरिएंट LXI में कुछ अच्छे फीचर्स मिलेंगे जैसे कि मैनुअल एसी, पावर विंडोज, फिजिकली इंटरनल एडजस्टेबल ORVMs, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, मल्टी-फंक्शनल टिल्ट स्टीयरिंग व्हील और 12V पावर सॉकेट आदि।

ZXI
इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट और रियर वॉशर और वाइपर जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

उम्मीद है कि ZXI ट्रिम के दोनों सिरों पर फुल LED ट्रीटमेंट मिलेगा। यह स्टाइलिश डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप के साथ आ सकता है। यह 15 इंच के अलॉय व्हील पर चल सकता है।

VXI और VXI (O)
इस मॉडल में हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ORVMs, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ कीलेस एंट्री की सुविधा भी होगी।

मिड-स्पेक VXI और VXI (O) की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।