नई दिल्ली: सज्जन जिंदल द्वारा प्रवर्तित JSW ग्रुप की सीमेंट इकाई JSW Cement 7 अगस्त 2025 को अपना बहुप्रतीक्षित 3,600 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रही है। यह इश्यू पहले प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये से कुछ कम है, लेकिन फिर भी बाजार में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है।JSW Cement IPO
📌 IPO स्ट्रक्चर
JSW Cement के इस IPO में दो हिस्से शामिल हैं:
₹1,600 करोड़ का फ्रेश इश्यू, जिससे कंपनी पूंजी जुटाकर विस्तार और कर्ज घटाने जैसे उद्देश्यों पर खर्च करेगी।
₹2,000 करोड़ की ऑफर फॉर सेल (OFS), जिसमें मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
🏢 OFS में ये कंपनियां बेचेंगी हिस्सेदारी:
Apollo Management की सहयोगी कंपनी AP Asia Opportunistic Holdings Pvt. Ltd.: ₹931.80 करोड़
Synergy Metals Investments Holding Ltd.: ₹938.50 करोड़
भारतीय स्टेट बैंक (SBI): ₹129.70 करोड़
📅 इश्यू की तिथि:
एंकर निवेशकों के लिए: 6 अगस्त 2025
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलना: 7 अगस्त 2025
बंद होना: 11 अगस्त 2025
📊 बाजार में उत्साह JSW Cement IPO
JSW Cement का यह IPO ऐसे समय में आ रहा है जब देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में तेज़ी देखी जा रही है। कंपनी पहले ही देश के प्रमुख राज्यों में मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है और आने वाले वर्षों में उत्पादन क्षमता दोगुनी करने की योजना बना रही है।
निवेशक इस IPO के जरिए देश की ग्रोथ स्टोरी में भागीदारी करने का अवसर देख रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मजबूत प्रोमोटर ग्रुप और लगातार बढ़ते मांग क्षेत्र को देखते हुए JSW Cement का यह इश्यू निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकता है।JSW Cement IPO
















