JE Arrest in Sirsa: चंद पैसो के लिए बेच दिया ईमान, ACB ने दबोचा

E Arrest in Sirsa: हरियाणा के सिरसा में एंटी करप्शन ब्यूरी की टीम ने पंचायती राज विभाग JE को रिश्वत मामले में गिरफ्तार
SIRSA JE

JE Arrest in Sirsa: हरियाणा में सरकारी में मोटी तनखाह मिलने के बावजूद कर्मचारी चंद पैसे के अपना ईमान बेच देते है। इसी के चलते रिश्वत लेते सिरसा के JE को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। जेई बिल पास करने के एवज में सरपंच से 1 लाख 25 हजार रुपये मांग रहा था।

 

जानिए क्या था मामला: बता दे कि सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शिकायत दी थी कि पाइपलाइन का बिल पास कराने के बदले में पंचायती विभाग का जेई लविश कुमार ने उनसे 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह कई बार अपील कर चुका है लेकिन वह पैसे लेने की जिद कर रहा है।JE Arrest in Sirsa

सरपंच ने बताया कि उसकी लविश कुमार से 1 लाख 10 हजार रुपये में डील हुई थी। जिसके बाद सरपंच ने ACB टीम से मामले की शिकायत कर दी।JE Arrest in Sirsa

ऐसे की कार्रवाई: सरपंच की ​शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के डीएसपी अमित बेनीवाल की अगुवाई कार्रवाई शुरू की। सरपंच ओमप्रकाश की शिकायत के बाद आरोपी लविश कुमार को रंगे हाथो पैसे लेते हुए पकड लिया। उसे नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया था।

ये किया बरामद: बता दे टीम ने आरोपी के कब्जे से टीम ने पाइप लाइन के पेंडिंग बिल बरामद किए हैं। DSP का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि दूसरे लोग इस तहर की गलती नही करें।