ITEL S24: 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया Smart phone , जानिए कीमत ?

धांसू कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 9 हजार, फ्री में मिलेगी वाच
धांसू कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 9 हजार, फ्री में मिलेगी वाच

ITEL S24:  मार्केट में एक से एक अच्छी टैक्नोलोजी के मोबाइल फोन आ रहे है। अगर आप कम बजट में सस्ता फोन लेना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। अभी हाल में Itel ने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला नया मोबाइल Itel S24 लॉन्च किया है।

ग्राहकों के लिए itel S23 के इस अपग्रेड मॉडल की अहम खासियतों की बात करें तो फोन को बेहतर लुक देने के लिए कंपनी ने फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर देने के बजाय फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

इसके अलावा इस हैंडसेट में ग्राहकों के लिए फेस अनलॉक फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं itel S24 में आपको और क्या फीचर्स मिलेंगे और इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

itel S24 स्पेसिफिकेशंस

  • Display: इस बजट फोन में HD Plus रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • Camera Setup: फोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 कैमरा सेंसर और QVGA डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 megapixel का कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • RAM: फोन में 4 GB/8 GB RAM दी गई है, यह फोन आपको 8 GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसका मतलब है कि इस बजट फोन की RAM को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

  • Processor: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Itel S24 में MediaTek Helio G91 Ultra processor के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
  • Battery Capacity: फोन में जान फूंकने के लिए 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
  • Connectivity: फोन में Bluetooth version 5.0, dual-SIM 4G, Wi-Fi, BDS, GLONASS, 3.5 mm headphone jack और USB 2.0 port है।

भारत में Itel S24 की  Cost

Itel के इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM / 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है। लेकिन कंपनी इस फोन के साथ 999 रुपये की स्मार्टवॉच मुफ्त दे रही है।