आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने करदाताओं के लिए बड़ी राहत देते हुए जीएसटी (GST) भुगतान की सुविधा शुरू की है। खास बात यह है कि यह सेवा बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ गैर-ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगी। अब जीएसटी भुगतान यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा। वहीं देशभर की शाखाओं में डीडी, चेक और कैश से भी टैक्स चुकाने की सुविधा दी गई है।
बैंक ने बताया कि चालान को आसानी से डाउनलोड और प्रिंट करने का विकल्प भी दिया गया है, जिससे करदाताओं को भुगतान प्रक्रिया और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के हेड-रिटेल लाइबिलिटीज़ आशीष सिंह ने कहा कि इस कदम से टैक्स भुगतान सहज, सरल और समावेशी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक का लक्ष्य सभी ग्राहकों को परेशानी-मुक्त और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग अनुभव देना है।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक उन निजी बैंकों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें जीएसटी कलेक्शन की अनुमति मिली है। बैंक ने स्पष्ट किया कि ग्राहक जीएसटी भुगतान के लिए जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करके चालान जनरेट करें और फिर ई-पेमेंट विकल्प में नेट बैंकिंग, कार्ड या यूपीआई के जरिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक चुनकर भुगतान पूरा करें। इस सुविधा से देशभर के लाखों करदाताओं को डिजिटल और शाखा दोनों माध्यमों से जीएसटी भुगतान करने में आसानी होगी।
















