ICICI Bank Rules Changed : ICICI BANK ने अपने सभी ब्रांचों के लिए ये लिमिट तय कर दी है । देश के निजी बैंकों ने एक अगस्त से अपने ग्राहकों के लिए बचत खातों में रखी जाने वाली राशि को लेकर बड़े बदलाव किए हैं ं
राशि बढाने के साथ ही अब सवाल उठने लगा है कि अब प्राइवेट बैंकों में गरीबों के खाते कैसे रहेगें। क्यों कि देश के बड़े बैंक ICICI Bank ने एक अगस्त 2025 से अपने यहां बचत खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट बढा दी है ।
बाकी बैंको में क्या होगी लिमिट ?
ICICI BANK ने अपने सभी ब्रांचों के लिए ये लिमिट तय कर दी है, और इस बैंक में अब 1 अगस्त 2025 के बाद जो भी नए सेविंग अकाउंट खुलवाएं जाएंगे उन पर ये नियम लागू होंगे, जबकि पुराने खाते पुरानी लिमिट के साथ ही लागू रहेंगे ।
हालांकि SBI BANK में पहले 2000 रुपए की मिनिमम अकाउंट बैलेंस की लिमिट को भी हटा दिया था जबकि अन्य बैंको ने अपने यहां इस लिमिट को 2000 रुपए से 10,000 रुपए तक तय किया है । ICICI Bank Rules Changed
देश के दूसरे प्राइवेट बैंक HDFC ने अपने यहां मेट्रो शहरों के लिए 10,000, अर्ध्द शहरी ब्रांचों में 5,000 और ग्रामीण ब्रांचों में 2,500 रुपए की लिमिट रखी है ।
कितना राशी जरुरी ?
ICICI BANK ने 1 अगस्त 2025 से अपने बैंकों में खुलने वाले नए बैंक खातों के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट को कई गुना बढा कर 50,000 रुपए कर दिया है, जो कि पहले 10,000 रुपए हुआ करता था । यानि कि अब अगर आपके बैंक खाते में कम से कम 50,000 रुपए का बैलेंस नहीं है तो उस पर बैंक जुर्माना लगाएगा । इस मिनिमम बैलेंस को तीन कैटेगरी में बांटा गया है ।
बैंक ने जारी किए नए निर्देशों के मुताबिक अब आईसीआईसीआई बैंकों के मेट्रो और शहरी इलाकों की बैंक ब्रांच के अकाउंट में 50,000 रुपए, छोटे शहरी इलाकों की ब्रांच में 25,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 10,000 रुपए बैलेंस मैंटेन करना जरुरी होगा । पहले ये लिमिट सभी इलाको में 10,000 रुपए हुआ करती थी ।ICICI Bank Rules Changed
















