Festive Season में फ्रॉड से कैसे बचें? कहीं आफर न पड जाए महंगा

CYBER CRIME

Festive Season: सावधान! फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आफर का मोटा लालच देकर ठगी का नया खेल जारी है। लालच देकर लोगों के साथ डिजिटल फ्रॉड (Digital Fraud) कर ठगी की जा रही है।

अभी हाल में जारी की गई इंडियन साइबर क्राइम कॉरिडेनेशन सेंटर (I4C) की रिपोर्ट में बताया कि मई 2024 में ओफर के नाम परर ठगी करने मे 7,000 साइबर क्राइम दर्ज हुए हैं।

इतना ही हर साल साइबर क्राइम तेजी से बढते जा रहे है। जागरूकता के बावजूद ठगी केस कम नहीं हा रहे है। सबसे अहम बात यह है कि वर्ष 2021 और 2023 के बीच में साइबर क्राइमके मामले 100 से भी ज्यादा फीसदी बढ़ गए। Festive Season

CYBER CRIME 1
ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम (Online Shopping Scam)
फेस्टिवल सीजन में कई कंपनियां सेल और डिस्काउंट देती है। ठग लोगों कों शॉपिंग में भारी डिस्काउंट का झांसा देते हैं। इस तरह के फ्रॉड अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, WhatsApp और मैसेज के जरिये होते हैं।Festive Season

साइबर थाने  हुए फैल: हालाकि हर जिले कें साइबर काइ्रम लोने व साइबर गिरोह का पकडनेक लिए थाने खोले हुए है। लेकिन इन थानों में कार्यरत स्टाफ शातिर ठगों के आगे बोने स़िद्व हो रहे है।Festive Season

साइबर क्राइम मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी शातिर गिरोह पर रोक नहीं लग पाता है।Festive Season