मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Train Ticket Cancellation: ट्रेन की 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना कटता है चार्ज? देखें डिटेल

On: May 13, 2025 7:44 PM
Follow Us:
Train Ticket Cancellation

 Train Ticket Cancellation: भारतीय रेलवे का नेटवर्क देशभर में फैला है और यह देश की आर्थिक धड़कन माना जाता है. रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. जिनका जानना हर यात्री के लिए जरूरी है.

टिकट कैंसिल कराना क्यों होता है जरूरी?

कई बार आपात स्थिति, यात्रा योजना में बदलाव या किसी अन्य कारण से यात्रियों को अपनी बुक की गई ट्रेन टिकट रद्द करानी पड़ती है. लेकिन अधिकतर लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि रेलवे टिकट कैंसिल कराने पर कितना चार्ज कटता है. इससे पहले कि आप टिकट कैंसिल करें. इन नियमों को जरूर समझ लें.

यह भी पढ़ें  Success Story: मां के साथ बस में छेड़छाड़..बेटी के लिया अफसर बनने का फैसला; UPSC क्रैक कर बनी IPS

48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर कितना कटता है चार्ज?
अगर आप ट्रेन के प्रस्थान से 48 घंटे पहले टिकट को रद्द करते हैं, तो चार्ज क्लास के अनुसार तय होता है:

सेकेंड क्लास टिकट: ₹60 प्रति यात्री
स्लीपर क्लास टिकट: ₹120 प्रति यात्री
AC चेयर कार / थर्ड AC टिकट: ₹180 प्रति यात्री
सेकेंड AC टिकट: ₹200 प्रति यात्री
फर्स्ट AC / एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹240 प्रति यात्री
GST और टिकट कैंसिलेशन
स्लीपर क्लास में GST लागू नहीं होता.
AC क्लास में रेलवे द्वारा GST चार्ज जोड़ा जाता है.
यह चार्ज रेलवे और ट्रेन के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.
48 से 12 घंटे के बीच टिकट कैंसिल कराने पर क्या होता है?

यह भी पढ़ें  Rewari: राजकीय महाविद्यालय खरखडा में मिलेटस इन इंडिया एवं न्यूट्रिशन वैल्यू पर व्याख्यान आयोजित

अगर आपने टिकट कंफर्म होने के बाद ट्रेन के डिपार्चर से 48 घंटे से लेकर 12 घंटे के अंदर टिकट कैंसिल किया है, तो:

बाकी पैसा आपके खाते में रीफंड कर दिया जाता है.
कुल टिकट राशि का 25% हिस्सा रेलवे रद्दीकरण शुल्क के रूप में काटता है.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now