मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: डाक विभाग का उपभोक्ताओं को बडा झटका, बंद हुई अब ये सेवा

On: October 10, 2025 9:50 AM
Follow Us:

 

Haryana News: हरियाणा में डाक विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए अब डाकघरों में पारंपरिक रजिस्ट्री सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। विभाग के इस कदम के बाद अब उपभोक्ताओं को केवल स्पीड पोस्ट सेवा ही उपलब्ध कराई जाएगी।

 

पहले जहां रजिस्ट्री का शुल्क मात्र 26 रुपये था, वहीं अब स्पीड पोस्ट के लिए उपभोक्ताओं को कम से कम 55 रुपये चुकाने होंगे। इससे आम जनता, खासकर ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, इस चौक पर बन रहा नया फ्लाईओवर

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, समय के साथ लोगों की प्राथमिकताएं बदली हैं और अब अधिकांश उपभोक्ता तेज, सुरक्षित व डिजिटल रूप से ट्रैक की जा सकने वाली सेवाओं को तरजीह देते हैं। हालांकि, सुविधा बढ़ने के साथ खर्च भी दोगुना हो गया है।

 

कर्मचारियों का कहना है कि स्पीड पोस्ट शुल्क में अब जीएसटी भी शामिल है। एक स्पीड पोस्ट पर 55 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि रसीद में केवल 47 रुपये दर्शाए जाते हैं और शेष 8 रुपये जीएसटी के रूप में लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: हरियाणा में अब ये अपराध माने जाएंगे संगीन अपराध, बगैर अदालती वारंट होगी गिरफ्तारी

डाक विभाग का तर्क है कि स्पीड पोस्ट सेवा पारंपरिक रजिस्ट्री की तुलना में ज्यादा तेज, सुरक्षित और ट्रैकिंग योग्य है। उपभोक्ता अब अपने पत्र या पार्सल को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं और डिलीवरी की स्थिति की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले और पारंपरिक डाक सेवाओं पर निर्भर लोग इसे एक महंगा विकल्प मान रहे हैं। विभाग का कहना है कि यह बदलाव देश को डिजिटल युग की दिशा में आगे ले जाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाडी SDM के Driver ने लगाई अपने घर में फांसी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now