जेम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के निदेशक इंद्रजीत बोस के 20 ठिकानें पर आयकर विभाग की रेड
Haryana News: फैमस जेम ट्यून्स हरियाणवी चैनल के मालिक राव इंद्रजीत के घर आयकर रेवाडी गुरूग्राम Delhi सहित 20 ठिकाने पर आयकर विभाग का छापे मारे। एनसीआर में एक साथ हरियाणा के जिला रेवाड़ी के फैमस जेम ट्यून्स हरियाणवी चैनल मालिक राव इंद्रजीत के ठिकानों पर गुरूवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की ।
बता दे कि सुबह सुबह 6 बजे टीमें गढी बोलनी रोर स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी स्थित फ्लैट व पैतृक गांव बेरली में घर पर पहुच गई। वही गुरूग्राम में कई ठिकाने पर जांच की। बता दे कि बीएमजी एलिगेंट सिटी में टीम का नेतृत्व ज्वाइंट डायरेक्टर गौरव बंसल स्वयं कर रहे थे जबकि इस रेड की फाईनल रूपरेखा चंडीगढ़ डीजी मोनिका भाटिया ने तैयार की थी।
जानिए कौन है रेवाडी का इद्रंजीत: बेरली का रहने वाल राव इंद्रजीत यूट्यूब पर जेम ट्यून्स हरियाणवी चैनल का मालिक है। उनके यूट्यूब पर जेम ट्यून्स हरियाणवी चैनल पर 39 लाख , जेम ट्यून्स चैनल पर 6 लाख, इतना ही नहीं पंजाबी चैनल पर 36 लाख से अधिक और जेम ट्यून्स के भक्ति चैनल पर 17 लाख से अधिक सदस्य है जबकि इनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं।
वह नेताओं, हरियाणा, पंजाब और भोजपुरी के कलाकारों के साथ नजर आते हैं। राव इंद्रजीत हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी और भक्ति आदि के गाने रिकॉर्ड करते हैं।
इन गानो पर मचाई धूम: रेवाडी के इंंद्रजीत फेमस सिंगर सुमित गोस्वामी का तोरा, दिलेर खरकिया का कबूतरी, राजी बोलजा, सेम टाइम आदि गाने खूब धम मचाई हुई है। इतना ही वही भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव जैसे बड़े सिंगर के साथ फेमस गाने कर चुके हैं।
नेताओ को फोटो: अपने आप को फैमस करने क लिए उनकी हरियाणा के सीएम नायब सैनी के साथ भी तस्वीर सामने आई है। इतना ही नहीं महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन की फैसबुक अक्सर लोड करता रहता है।
राव इंद्रजीत सिंह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। उनके भाई किशनपाल उर्फ रिंकू बोस गांव के सरपंच हैं। हालांकि, अभी तक छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने उजाकर नहीं की गई है। बताया जा रहा है राव इंद्रजीत सिंह कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे हैं। वहां पर उसके कई मकान है।
बता दे क इससे पूर्व इंद्रजीत बोस नाम की कंपनी भी चला चुके हैं, जिससे दोनों भाइयों की पहचान ‘बोस’ के रूप में होने लगी थी। बोस कंपनी मे काफी गोलमल किया गया है।
जानिए कैसे मारा छापा : बताया जा रहा कि करीब तीन महीने से इसके पीछे टीम लगी हुई थी। जिसमें अधिकारी आय व्यय खंगाल रहे थे। जब पूरी तसल्ली हो गई तो इस पर रेड डाली गई ताकि काली कमाई का राज खुल सके। रेवाडी के साथ गुरूग्राम में छापे मारे गए।