BREAKING NEWSHARYANAHEALTH

Haryana: RSS की ओर से धारूहेड़ा में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, जानिए इसके योगदान

Haryana: (Best24News) राष्ट्रीय स्वयंसेवक धारूहेड़ा की उधम सिंह सेवा बस्ती सेक्टर 6 में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

जिला सह शारीरिक प्रमुख देवेंद्र ने बताया कि समय समय पर से सेवा शिविर लगाए जाते हैं। पहले भी कई बार शिविर लगाए जा चुके है।

इस मौके पर धर्मपाल, अजय त्रिपाठी, सुभाष सैनी, बीर सिंह , महेंद्र , राजपाल सेवा विभाग धारूहेड़ा नगर व विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक जितेंद्र उपस्थित रहे ।

RSS 2
RSS News

बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के स्वयंसेवक आज समाज के उन सभी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, जहां देश (Country) व समाज (Society) के हित में जरूरत है।

चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र (Education Sector) हो या सेवा (Service) का। हिंदुओं (Hindus) के हित की बात हो या देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए काम करने की जरूरत हो। यानि हर क्षेत्र में आरएसएस ने नया मुकाम हासिल किया है।

देश में जब भी आपाताकाली स्थिति रही तो राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने सरकार के साथ कंधे से कंधा लगाकर सहयोग किया। चार साल पहले आए कारोना इसका ताजा उदाहरण है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button