HARYANABREAKING NEWS

Haryana: महाकुंभ जाने के लिए अब नहीं होना पडेगा परेशान, रेवाड़ी से बस का किया संचालन, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Haryana: महाकुंभ के मेले मे देश भर से लोग जा रहे है। लोगो को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो सकते लिए रेलवे की ओर ट्रेने व हरियाणा रोडवेज की ओर से बसे चलाई जा रही है।  श्रद्धालुओं की मांग पर प्रयागराज महाकुंभ के लिए हरियाणा रोडवेज रेवाडी से सीधी बस सेवा शुरू की गइ है।

विधायक ने दिखाई हरी झंडी: शनिवर को रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रेवाडी बस स्टेंड से महाकुंभ को जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने बस में चढक़र यात्रियों से चर्चा भी की।

रेवाड़ी विधायक ने कहा कि पीतल नगरी एक धार्मिक शहर है तथा यहां के लोगों को धर्म में बड़ी आस्था है। प्रयागराज महाकुंभ शुरु होने के साथ ही रेवाड़ी से महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा चलाए जाने की मांग लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी।

लोगों की मांग को देखते हुए हरियाणा रोड़वेज की सीधी बस सेवा शनिवार से शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि यह बस प्रतिदिन सायं चार बजे स्थानीय बस स्टैंड से रवाना होगी तथा सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। शाम चार बजे बस प्रयाग राज से चलेगी जो सुबह चार बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी की जनता उनका परिवार है तथा उनकी समस्याओं एवं मांगों को पूरा कराने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक देवदत्त, अधिवक्ता कैलाश चंद्र समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में लोग हरियाणा से पहुंच रहे हैं। ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। फ्लाइट में भी जगह नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए बस सेवा भी शुरू की गई है ताकि लोगों को पहुंचने में परेशानी न हो। रेवाडी से एक फरवरी से 27 फरवरी तक रोजाना एक बस महाकुंभ जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Gopal Tiwadi

मै पिछले कई सालो ने इस फील्ड में कार्यरत हूं। फिलहाल Best24News का मै ओनर हूं, मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम, नौकरी, मनोरजन संबधी खबरे अपडेट की जाती है। हमारा मकसद जल्दी व सही खबरे उपलब्ध करवाना है। More »
Back to top button