Grap-4: हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर मे बढते प्रदूषण के चलते एक बार फिर ग्रैप- 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई है। बुधवार को भी दिल्ली व हरियाणा में कई शहरों का अधिकतम प्रदूषण का स्तर 300 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
दिन में धूप तो निकली, मगर प्रदूषण बढा: कई दिनों से मौमस में काफी परिवर्तन हो रहा है। हरियाणा में गुरूवार को धूप तो निकली प्रदूषण के चलते एक बार फिर लोगो का सांस लेना मुशिकल होे गया। धूप निकलने के बाजवूद सर्दी यानि ठंड बरकरार रही।Grap-4
हरियाणा के कई शहरों में शाम को बाद प्रदूषण का असर दिखाई दिया। मौसम विभाग का कहना है फिलहाल आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर ओर बढेगा। सबसे अहम बात यह है कि इस साल दूसरी तरफ ग्रैप 4 की लागू करना पडा है।Grap-4
रूक जाएंगे सारे काम: क्योंंकि ग्रेप लागू पर सारे विकास कार्य रूक जाएंगें। दिल्ली एनसीआर में फिर ग्रैप- 4 की पाबंदियां लागू हो चुकी हैं। इससे विकास कार्य फिर बाधित हो जाएंगे। यानि निर्माण करने पर पूर्णतया रोक होगी।Grap-4
जानिए किन पर रहेगी रोक: बता दे कि ग्रैप-4 के कारण कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के अलावा बोरिंग, ड्रिलिंग, मिट्टी खुदाई और भराई, ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाने पर रोक रहेगी।
इतना ही हनीं टाइल्स, पत्थरों और अन्य फ़्लोरिंग सामग्री की कटिंग, सड़क निर्माण गतिविधियां और मरम्मत, परियोजना स्थलों के भीतर व बाहर ईंटें आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग व अनलोडिंग, कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है।
कई शहरो में हालत गंभीर: हालांकि एनसीआर के चलते हरियाणा मेंं भले ही ग्रेप चार लागू कर दिया गया हो, लेकिन हरियाणा के कई जिले का प्रदूषण का स्तर अभी बहुत ज्यादा तो नहीं है।
लेकिन एनसीआर में होने के कारण ग्रैप-4 के नियमों का पालन जरूरी है। मंगलवार को अधिकतम प्रदूषण का स्तर 233 के आसपास दर्ज किया गया है। वहीं बुधवार को 250 के आस पास ही रहा। जबकि कई शहरो में बुधवार को 300 से ज्यादा भी दर्ज किया गया।