Breaking News: हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राजस्थान से इन दोनों जगहों के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। ये रेल सेवा हरियाणा व राजस्थान के यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सबसे अहम इन ट्रेनो के सचालन होने से पर्यटकों को बढावा मिलेगा।Breaking News
पीएम दिखाएगें हरी झंडी: बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और एक नई सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस घोषणा के बाद दिल्ली से लेकर अंबाला मंडल तक रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।Breaking News
नई ट्रेनों में जोधपुर-दिल्ली कैंट और बीकानेर-दिल्ली कैंट के बीच 2 वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल होंगी। इनका रैक पहले ही राजस्थान पहुंच चुका है। इसके साथ ही उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी शुरू होगी। इस ट्रेन को पहले ही उत्तर रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है।Breaking News
जानिए क्या रहेगा ट्रेनो का शेड्यूल
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार ट्रेन संख्या 20989 उदयपुर सिटी से शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
यहां होगा ठहराव: बता दे ट्रेन का अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।
सीधी रेल सेवा से पयर्टकों को मिलेगा बढावा: चूकि राजस्थान में बहुत सारे पयर्टक स्थल है ऐसे में हरियाणा चंडीगढ से सीधी रेल सेवा शुरू होने से पयटकों को बढावा मिलेगा।

















