EPFO News: करोड़ों प्राइवेट कर्मचारियों की बल्ले बल्ले: पेंशन राशि को लेकर EPFO उठाने जा रही ये कदम

epfo

EPFO News: प्राइवेट कंपनी मेंं कार्यरत कर्मचारियोंं को इस साल बडा तोहफा मिलने जा रहा है। लंबे समय ईपीएफओ में बेसिक सैलरी 15 हजार से 21000 रुपए तक करने की फैसला जल्द ही लागू होने वाला है। हाल ही केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बेसिक सैलरी में इजाफे को लेकर सहमती जता चुके हैं।

बताया जा रहा है कई सालों से EPFO बेसिक सैलरी नही बढाई गई है। EPFO की ओा से दूसरी इसे 15 हजार किया गया था। जबकि कई साल से पैशन के लिए बेसिक सैलरी बढान की मांग की जा रही है। फिलहाल बेसिक सैलरी 15 हजार के हिसाब से पैंशन राशि काटी जा रही है तो महंगाई के चलते उंट के मुंह में जीरे के समान है।EPFO News

EPFO

ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में होगा इजाफा: बता दे कि सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपए से 21 हजार रुपए किया जाएगा। इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा। यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ा जाएगा।EPFO News

इसके बढाने से जिससे रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को मिलेने वाला पैसा भी बढ जाएगा। फिलहाल 15 हजार के हिसाब से ईपीएफ कंट्रीब्यूशन करता है जो बहुत कम है।EPFO News

हालांकि अभी ईपीएफओ ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ये घोषणा भी हो जाएगी। बैठक में इसको लेकर चर्चा हो चुकी हैं इस साल कभी भी इसे हरी झंडी मिल सकती है।

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को होगा फायदा: बता दे कि 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपए ही है। अगर ये लिमिट 21 ​हजार हो जाती है तो कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की पेंशन मे काफी इजाफा हो जाएगा।