मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

देश की सबसे लंबी रेंज वाला रिवॉल्वर ‘प्रबल’ आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

On: August 18, 2023 7:42 AM
Follow Us:

महिलाओं के लिए अधिक रहेगा खास, बैंग में रखना भी होगा आसान
दिल्ली: AWEIL के निदेशक एके मौर्य ने बताया कि भारत की पहली सबसे लंबी दूरी की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ 18 अगस्त यानि लॉन्च की जाएगी। इसे गवर्नमेंट ओनरशिप वाली कंपनी एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL), कानपुर की तरफ से तैयार किया गया है।हरियाणा में 450 कालोनी हुई नियमित, जानिए अपने शहर की सूची

AWEIL के निदेशक एके मौर्य ने बताया कि “प्रबल रिवॉल्वर वजन में काफी हल्की है। भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है जिसकी मारक क्षमता देश में बनी रिवॉल्वरों में सबसे ज्यादा है । यह हल्के वजन वाली 0.32 बोर रिवॉल्वर 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक अपने लक्ष्य को पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें  Rewari: Haryana CM Nayab Saini ने खरखडा व्यायामशाला का किया शुभारंभ

जानिए रिवॉल्वर की खासियत?
अक्सर बार बार मांग आ रही थी कम वजन का होना चाहिए ताकि महिलाएं भी इसे सुरक्षा के लिए अपने पर्स में रख् सके। इसी को लेकर यह बदलाव किया गया है।Nuh Clash: पलवल महापंचायत में भडकाउ भाषण देने वालों पर FIR , मची अफरा तफरी

रिवॉल्वर के पिछले वर्जन में, कारतूस डालने के लिए बंदूक को मोड़ना पड़ता था। इसके अलावा, बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की क्षमता केवल 20 मीटर तक है, लेकिन प्रबल की रेंज 50 मीटर तक है।

यह भी पढ़ें  Tiger अपने पिता के डर से इलाका छोड़ भटक रहा है जंगल में

वजन केवल 700 ग्राम
AWEIL के निदेशक एके मौर्य ने सोमवार को कहा, “प्रबल रिवॉल्वर वजन में हल्की है और साइड स्विंग सिलेंडर से बनी है।” इसका वजन केवल 700 ग्राम (कारतूस के बिना) और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है।

प्रबल का ट्रिगर खींचना भी काफी आसान है। यह इसे महिलाओं के लिए एक आसान विकल्प बनाता है जो इसे अपने हैंडबैग में भी आसानी से ले जा सकती हैं और सुरक्षा के लिए उपयोग कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें  लॉरेंस से Salman khan को बचाएगी बुलेट प्रूफ दीवार ?

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now