Breaking News: जिला रेवाडी हरित ईंधन अवसंरचना को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेडा में हरियाणा का पहला लिक्विफाइड नेचुरल गैस स्टेशन बनाया जाएगा। प्रबंध निदेशक के.के. चाटीवाल ने हरियाणा के पहले एलएनजी (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस स्टेशन के निमार्ण पर करीब 15 करोड लागत आएगी।
सीजीएम अंशुमान कुशवाह ने बताया कि यह स्टेशन राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 4,332 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। प्रबंध निदेशक के.के. चाटीवाल ने स्टेशन का निरीक्षण के उपरांत वृक्षारोपण भी किया। यह अत्याधुनिक एलएनजी स्टेशन प्रतिदिन 112 किलो एलएनजी और 33,000 किलो सीएनजी डिस्पेंसिंग क्षमता के साथ तैयार किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य रेवाड़ी, धारूहेड़ा और बावल के औद्योगिक क्षेत्रों में वाणिज्यिक परिवहन की स्वच्छ ईंधन जरूरतों को पूरा करना है। चाटीवाल ने कहा इस एलएनजी को भारी वाहनों के लिए पर्यावरण अनुकूल और दीर्घकालिक उपयोग में लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन प्रतिदिन लगभग 120 एलएनजी ट्रकों को ईंधन उपलब्ध कराने में सक्षम होगा।
दिसंबर तक होगा पूरा: विभाग का कहना है दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा तथा इसे जनवरी में चालू करने लक्ष्य तय किया गया है। यह स्टेशन न केवल लॉजिस्टिक्स सेक्टर को स्वच्छ ईंधन विकल्प प्रदान करेगा, बल्कि भारत के नेट ज़ीरो मिशन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा।
गांवों में पहुंची गैस: शहरो में तो गैस पहले भी पहुंचाई जा चुकी है, धीरे धीरे इस गैस की आपूर्ति गांवों में की जाएगी ताकि लोगो को सिलेंडर के बोझ से राहत मिल सके। जिला रेवाड़ी में गैस की काफी डिमांड के चलते हरियाणा का पहला स्टेशन यहां पर लगाया गया है।
धारूहेडा: हाईवे पर बनाए जा रहे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुचे एमडी















