Hero Motocorp : हीरो मोटो कोर्प कंपनी के धारूहेड़ा प्रांगण में मंगलवार को प्रोलिम्ब हैल्थ केयर दिल्ली व आनंद हियरिंग केयर की ओर शिविर आयोजित किय गया। इस मौक पर कंपनी में सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डा राजबीर मोजूद रहे। डिप्टी सीएमओ राजबीर सिंह ने कि कहा कि कंपनी की ओर सहायत उपकरण वितरणकरना सराहनीय पहल है।
हमारे ऐसे भाई, बहन जो शारीरिक रूप से कही न कही अक्षम है, उनकी सेवा के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कंपनी की ओर शिविर लगाकर दिव्यांगजनों चिन्हित किया गया था। शिविर में 19 व्हील चेयर, 56 ट्राई साइकिल, 23 कानों की मशीन व 76 लोगों को कृत्रित हाथ व पैरो के उपकरण वितरित किए गए। Hero Motocorp
इस मौक पर रविंद्र शर्मा, युघिष्टर भाटिया, अबदुल्ला मलिक, फराजखान, आरके पांचाल, डा रजत शाह, विजय सौंलकी, सुखपा विनोद चौधरी, सुभाष, दीपा, अन्नू आदि मोजूद रहे।