Bus Accident: दिल्ली जयपुर हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा तफरी

अलवर /रेवाडी : सुनील चौहान। शाहजहांपुर के घीलोट औद्योकिक क्षेत्र के पास खंडोडा सिरयानी मोड़ पर स्लीपर बस के पलट जाने से अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को #एम्बुलेंस की सहायता से #अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोके पर मौजूद लोगों ने बताया की किसान आंदोलन के चलते जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहन ग्रामीण क्षेत्र से निकलते है ।

बारिस के बाद सड़को में गड्ढे हो जाने के कारण यह हादसा हो गया। गनीमत रही बड़ा हादसा होते होते टल गया। आपको बता दे कि पिछले 9 महीने से कृषि कानून बिलों को वापिस करने के मामले मे किसान संगठन राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर धरना देकर बैठे है जिसके चलते वाहनों को वाहन चालक ग्रामीण क्षेत्र से निकालते है।

कई बार हो चुके है हादसे: ओवर लोड वाहनों के कारण क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है। करीब 6 महीने पहले भी शाहजहांपुर के पास इसी तरह एक बस पलट गई थी। आए दिन हादसे होते रहते हैं पता नहीं मौतें भी बहुत ज्यादा हो चुके हैं हर दिन एक्सीडेंट एक में एक होता ही है किसान आंदोलन के चलते हाईवे जाम पड़ा है ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश का माहौल है सरकार इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है कि यहां पर भी किसान रहते हैं

 

इन किसानों का भी दर्द है दिल्ली जयपुर हाईवे जाम कर आने से समस्या का हल नहीं निकलता ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर न तो कोई मंत्री बैठता है नहीं यहां पर संसद भवन है फिर यहां पर यह लोग क्यों बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द हाईवे को खाली कराए वरना हमें आंदोलन करना पड़ेगा क्या हम लोगों ने वोट नहीं दिए सरकार को हमारा भी कुछ अधिकार होगा।