धारूहेडा: कस्बे में चोरियो पर अंकुश नहीं लग रहा है। आये दिन चोर सूने मकाने को अपना निशाना बना ही लेते है। एक बार गांव खिजुरी सूने मकान मे सेंध लगा दी
Political News: जेपी नड्डा का बढा कार्यकाल, अग्नि परीक्षा शुरू, जानिए कार्याकाल बढाने की वजहथाना धारूहेडा पुलिस को शिकायत में गांव खिजुरी निवासी बाबूलाल ने बताया कि उसके बड़े भाई ओमप्रकाश की मौत हो चुकी है तथा उसकी भाभी बसंती देवी व भतीजे कर्मबीर गांव के बाहर सड़क पर बने मकान में रहती है। वो दोनो दोनों बेटी के पास गए हुए थे। पडोसी ने उसे फोन पर सूचना दी। जब वह मकान पर पहुंचा तो घर का ताला टूटा हुआ है।
पाले से फसलें व सब्जियां में नुकसान, जानिए कैसे पाले से फसलों को बचाएं
ये सामान मिला गायब: चोर उसके घर से घरेलू गैस चूल्हा, सिलेंडर, इन्वर्टर व बैटरी, पानी की मोटर, साइकिल, कूलर, सिलाई मशीन, घर की रसोई के सारे बर्तन, घर में रखा अनाज (गेंहू) व अन्य घरेलू सामान आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बाबूलाल की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।