आखिर जिले मे कहां से पहुंच रहे है अवैध हथियार
Best24News, Rewari crime: बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। गढ़ी बोलनी रोड पर गुरुटेक सोसायटी के पास दुकान पर बैठे युवकों पर रात को सरेआम फायरिंग कर दी।
बदमाश कार व मोटरसाइकिल से आए थे। गनीमत यहीं रही फायरिंग में दुकान पर बैठे युवक बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर कसौला पुलिस मौके पर पहुंची तक बदमाश निकल चुके थे।G-20 In Haryana: , वैश्विक अपराध और सुरक्षा पर होगा मंथन, गुरुग्राम में होगा जी-20 सम्मेलन
कसौला पुलिस के अनुसार गांव शहबाजपुर खालसा निवासी संदीप ने गुरुटेक सिटी के सामने स्थित शराब ठेका के पास दुकान की हुई है। संदीप का रोहित का उसी के गांव निवासी सत्यम पंडित के साथ किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो गया था।
कहासुनी को लेकर हुआ था विवाद
बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर संदीप बैरियावास निवासी दीवान, विक्की व दीपक भी बैठे हुए थे। सत्यम का संदीप के पास फोन आया और रोहित के साथ दिन के समय हुए विवाद के बारे में बताया। सुलह करने के लिए रोहित ओर सत्यम को संदीप ने अपनी दुकान पर बुला लिया।
Gurugram Crime: Income Tax officer ने घरेलु सहायिका को बनाया बंधक, राष्ट्रीय महिला आयोग ने 6 माह बाद छुड़ाया
सरेआम की फायरिंग: सत्यम अपने साथी गोलू के साथ दुकान पर पहुंच गए। कुद देर बाद दो कार व दो मोटरसाइकिलों पर छह-सात युवक और पहुंच। कार में सवार गांव पदैयावास निवासी राजपाल व दो अन्य युवकों ने पिस्तौल निकाल कर दो फायर कर दिए।
मारने की दी धमकी
फायरिंग में दुकान पर बैठे सभी युवक बाल-बाल बच गए। हमलावर रोहित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
कसौला थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
धारूहेडा: वारदात के बाद जांच के लिए पहुंची टीम