Election: MP मेंं बजा बिगुल, इस दिन होगी वोटिंग
MP Panchayat Election :आयोग के सचिव राकेश सिंह का कहना है कि 61936 पंच, 122 सरपंच से 9 जनपद पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इनमें से 1364 पंच और 78 सरपंच के कार्यकाल समाप्त हो चुके हैं। जिनके लिए भी चुनाव कराए जाने हैं।
आचार संहिता लागू: चुनाव आयोग के अनुसार मध्य प्रदेश 5 जनवरी 2023 को लिए मतदान होना है। मध्य प्रदेश में 63300 पंच पद के रिक्त स्थानों पर 5 जनवरी को मतदान होना है। इसके साथ ही सरपंच के 200 और जनपद सदस्य के 9 पदों के लिए भी वोटिंग कराई जाएगी। आज सभी आचार संहिता लागू हो गई है।
अंतिम प्रकाशन 15 तक: चुनावी नियम के तहत पद का चुनाव मतपत्र से होगा जबकि सरपंच और जनपद सदस्य के लिए ईवीएम मशीन से वोटिंग कराई जाएगी।
Himachal News: ये होगें हिमाचल के CM और डिप्टी सीएमराज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही कहा गया है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसंबर 2022 से शुरू होगा।
नामांकान 23 तक: चुनाव आयोग के अनुसार नामांकान की अंतिम तारीख 22 दिसंबर रखी गई है। निर्देशन पत्र की जांच 23 दिसंबर को होगी। उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 दिसंबर रखी गई है। उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन भी 26 दिसंबर को किया जाएगा।
Rewari Crime: श्रमिक ने लगाई फांसी
इन दिन आएंगे परिणाम
क्षेत्रों में मतदान 5 जनवरी 2023 को होगा पंच पद के लिए काउंटिंग मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। जबकि सरपंच जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए काउंटिंग 9 जनवरी 2023 की सुबह 8:00 बजे से विकासखंड मुख्यालय पर ईवीएम से की जाएगी।
राज्य निर्वाचन अधिकारी की मानें तो जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को जबकि जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी 2023 को घोषित होंगे।