Railway News: देशभर के करोड़ों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें तत्काल बुकिंग में कन्फर्म टिकट न मिलने की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। दरअसल, रेलवे ने 12 जुलाई से आधार सत्यापन लागू करने का फैसला किया है। इसके बाद सिर्फ आधार प्रमाणित यूजर ही तत्काल ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे।
रेल मंत्रालय ने 15 जून 2025 को सभी रेलवे जोन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस नियम को लागू करने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आम लोगों को तत्काल योजना का लाभ मिले।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा। साथ ही दलालों द्वारा टिकटों की ब्लैकमेलिंग पर रोक लगेगी। Railway News
आधार आधारित ओटीपी लागू होगा
तत्काल बुकिंग के तहत सिर्फ आधार प्रमाणित यूजर ही भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, मंत्रालय ने निर्धारित किया है कि 15 जुलाई 2025 से यात्रियों को तत्काल बुकिंग के लिए एक अतिरिक्त आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण चरण पूरा करना होगा।Railway News
कहां बुक होगी टिकट
12 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग के तहत ट्रेन टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट या उसके मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। केवल वे यात्री ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार सत्यापन हो चुका है। इसके अलावा, 15 जुलाई 2025 से टिकट बुक करने के लिए आधार से जुड़े ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया करनी होगी।
30 मिनट बाद खुलेगी एजेंट की विंडो
टिकट बुकिंग एजेंट के लिए विंडो 30 मिनट बाद खुलेगी। एसी श्रेणियों के लिए सुबह 10.00 बजे से 10.30 बजे तक और नॉन-एसी के लिए सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक बुकिंग की जाएगी। मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी को प्रणाली में आवश्यक संशोधन करने तथा सभी जोनों को इन परिवर्तनों के बारे में सूचित करने का निर्देश दिया है। Railway News
















