मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

 Nationwide Strike: बड़ी खबर! 20 मई को देशभर में बंद रहेगा काम , जानिए क्या है वजह ?

On: May 14, 2025 10:28 AM
Follow Us:
_ Nationwide Strike

Nationwide Strike: मनरेगा मजदूर यूनियन पंजाब (सीटू) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए ऐलान किया है कि 20 मई को मजदूर काम बंद करके देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे. यह फैसला हंडियाया और धनौला खुर्द गांवों में हुई बैठकों के दौरान सर्वसम्मति से लिया गया.

ट्रेड यूनियनों के समर्थन से हो रही हड़ताल

यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष शेर सिंह फरवाही ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हड़ताल 10 राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों और 60 से अधिक कर्मचारी संगठनों के समर्थन से आयोजित की जा रही है. यह आंदोलन मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.  Nationwide Strike

यह भी पढ़ें  Aaj Ka Mausam 24 May 2025: हरियाणा, पंजाब समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां कहां होगी बारिश ?

किस मांग को लेकर हो रही है हड़ताल?
इस हड़ताल का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार नए श्रम कानूनों का विरोध करना है, जो मजदूर संगठनों के अनुसार कॉर्पोरेट पक्षधर और मजदूर विरोधी हैं. हड़ताल की प्रमुख मांगें हैं:

पुराने 29 श्रम कानूनों की बहाली और नए कानूनों की वापसी
ठेका प्रणाली और आउटसोर्सिंग बंद करना
न्यूनतम वेतन ₹26,000 से बढ़ाकर ₹36,000 प्रतिमाह करना
मनरेगा की दिहाड़ी ₹700 प्रतिदिन और कार्य दिवस 200 सालाना करना
हर श्रमिक को ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन देना
हिट एंड रन के नए कानून को रद्द कर पुराने कानून को बहाल करना
सस्ती बिजली आपूर्ति पर केंद्र के कानून का विरोध
किसानों का समर्थन भी मिला आंदोलन को

यह भी पढ़ें  Four-Lane Highway: हरियाणा से राजस्थान का सफर होगा आसान, ये हाईवे होगा फोरलेन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भी इस हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया है. मजदूर नेता फरवाही ने किसान संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मजदूर-किसान एकता की मिसाल 20 मई को दिखाई देगी. उन्होंने मजदूरों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.

“20 मई को हड़ताल करेंगे” के नारों से गूंजी बैठक
बैठक में उपस्थित मजदूरों ने “20 मई को हड़ताल करेंगे” के नारों के साथ आंदोलन को अपना समर्थन दिया. इस अवसर पर कुलदीप सिंह, कुलवंत कौर, लाभ कौर, परमजीत कौर, गुरमीत कौर और चरणजीत कौर सहित अन्य नेताओं ने भी हड़ताल में सक्रिय भागीदारी की अपील की.

यह भी पढ़ें  Haryana News: गांवो की बदलेगी तस्बीर, शहरों की तर्ज पर मिलेंगी ये सुविधांए

कामकाज ठप रहने की आशंका
चूंकि यह हड़ताल देशव्यापी स्तर पर की जा रही है. इसलिए 20 मई को सरकारी योजनाओं, ग्रामीण विकास कार्यों और मनरेगा से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ सकता है. नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस दिन कार्यों की योजना सोच-समझकर बनाएं.  Nationwide Strike

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now