ह​रियाणा के इस शहर में 37 एकड में बनेगा Wood market , लीज के झंझट से मिलेगी मुक्ति

मुनानगर में जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू, विदेशों में भी होता है सप्लाई

यमुनानगर:  हरियाणा में Wood market करने वालो के बडी खुशी की खबर है। Haryana  के जिला यमुनानगर में लकडी की खरीद- फरोख्त के लिए अब मार्केटिंग बोर्ड की ओर Wood market  बनाया जाएगाा। बोर्ड इसके लिए करीब 37 एकड़ जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

LAKADI MANDI
क्यों चयन हुआ इस शहर का

जिले में प्लेबोर्ड व्यवसाय की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी। वर्तमान में बोर्ड के पास प्रेस, चिपर और पिलिंग मशीनों के 2000 से अधिक लाइसेंस हैं। इनमें से करीब 400 लाइसेंस यमुनानगर के हैं। ये आढ़ती लक्कड़ मंडी में ही खरीद-फरोख्त करते हैं। यहां पर मंउी होने से इन लोगेा के कारोबार पंख लग जाएंगें।

रेवाडी में Air Force soldier ने रचाई दूसरी शादी, समारोह स्थल पर पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ

इस गांव में बनेगी मंडी: गांव दुसानी में जमीन अधिग्रहण की योजना है। जमीन जायदाद की प्रारंभिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मार्केटिंग बोर्ड यहां करीब 37 एकड़ जमीन खरीदेगा ताकि कमीशन एजेंट अपना कारोबार आसानी से कर सके।

फिलहाल कहा है लक्कड़ मंडी

अभी तक Wood market  गांव मंदोली में चल रही है। यह लगभग 11 एकड़ में है। साल 2016- 17 में यहां पर मंडियां प्रारंभ की गईं थी। वैसे, मार्केटिंग बोर्ड का अपना बाजार बनने के बाद आढ़तियों और विभागों को काफी फायदा मिलेगा।

ये होगा फायदा

मार्केटिंग बोर्ड द्वारा गांव मंडोली में लीज पर जमीन लेकर 11 एकड़ पर लक्कड़ मंडी का निर्माण किया गया है. प्रत्येक किरायेदार के खाते से लीज राशि 90 हजार रुपये है. मतलब विज्ञापन के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की रकम चुकाई जाती है. यह रकम आपकी अपनी जमीन होने के बाद बचेगी.

सड़क पर भी चलता है कारोबार

सड़क पर लकड़ी की खरीद फरोख्त की शिकायतें भी अकसर आती हैं। मार्केट कमेटी के अधिकारी समय-समय पर चेकिंग भी करते हैं, लेकिन इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

AIIMS Sangharsh Samiti: OPD- MBBS की कक्षा के लिए बनाई जाएगी रणनीति,, इस दिन बुलाई बैठक

सड़कों पर लकड़ी की खरीद-फरोख्त से मार्केट कमेटी को फीस चपत लग रही है। यह एक प्रतिशत है। सड़क पर लकड़ी से लदी ट्रालियां खड़ी होने पर आवागमन भी बाधित होता है।

विदेशों में भी होता है सप्लाई

वन विभाग के मुताबिक, हर रोज डेढ़ लाख क्विंटल से ज्यादा कच्चे माल की खपत बोर्ड यूनिटों में है। जिले में तैयार बोर्ड का माल देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में सप्लाई होता है। दो लाख से ज्यादा लोग Wood market  इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। सफेदा व पापुलर की बात की जाए तो यमुनानगर के विभिन्न जिलों सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य प्रदेशों से मंडी में पहुंचता है।
.