Rewari: नांगलमूदी रेलवे स्टेशन पर मृत मिली महिला, नही हुई पहचान

महिला के पास रेवाडी से लुहारू की टिकट मिली है
Rewari:  रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रेलमार्ग पर नांगलमूदी रेलवे स्टेशन एक मृत म​हिला मिली है। फिलहाल महिला की पहचान नही हो पाई है। महिला के शव रेवाड़ी शव गृह मे रखवा दिया गया हैं Rewari

NANGAL MUNDI RAILWAY STATION REWARI

बत जीआरपी महिला एएसआई रेखा कौशिक ने बताया कि नांगलमूंदी स्टेशन पर लगी बैठने की बैंच पर एक महिला के बेसुध हालत में पड़े होने की सूचना मिली। रेलवे स्टाफ को मिली रेलवे स्टेशन स्टाफ ने तुरंत ईलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां डॉक्टर ने जांच में मृत घोषित कर दिया। Rewari

 

मृत महिला ने गुलाबी रंग का सूट सलवार पहन रखा है एक शाल संतरी गुलाबी रंग की ओढ़ी हुई । महिला के पास एक टिकट रेवाड़ी से लुहारू तक की शनिवार प्रातः8बजे की मिली है। महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। Rewari