Indian Currency Notes: पिछले कुछ समय से बाजार में चर्चा थी कि सरकार 500 रुपये से बड़ा नोट दोबारा जारी करने की योजना बना रही है. सोशल मीडिया और कई अफवाहों के बीच अब वित्त मंत्रालय ने इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट कर दी है. राज्य सभा में पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्रालय ने साफ किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.
राज्यसभा में पूछा गया सवाल
सांसद घनश्याम तिवारी द्वारा पूछे गए सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार का फिलहाल 500 रुपये से ऊपर के करेंसी नोट जारी करने का कोई इरादा नहीं है. इस बयान से 1000 और 2000 के नए नोट आने की अफवाहों पर विराम लग गया है.
500 रुपये से ऊपर के नोटों को लेकर क्यों थी चर्चा?
नकदी लेन-देन में सुविधा के लिए कई लोग 1000 या 2000 के नए नोट की संभावनाओं को लेकर कयास लगा रहे थे. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि महंगाई और बड़े ट्रांजेक्शन के चलते सरकार को बड़े नोटों की जरूरत महसूस हो रही है. लेकिन अब सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है.
100 रुपये के नोट की ऐसे करें पहचान
RBI ने 100 रुपये के नोट की पहचान को लेकर गाइडलाइन जारी की है. असली और नकली नोट को पहचानने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
महात्मा गांधी की तस्वीर और स्पष्ट वाटरमार्क
सुरक्षा धागा जिसमें “RBI” और “100” लिखा होता है
नंबर पैनल फ्लोरोसेंट स्याही से मुद्रित होता है
2000 रुपये के नोटों को लेकर क्या है ताजा अपडेट?
वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि 2000 रुपये के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे. 19 मई 2023 को इन्हें बंद करने की घोषणा की गई थी. तब करीब 17,793 लाख नोट सर्कुलेशन में थे, जिनमें से 17,477 लाख नोट RBI में वापस आ चुके हैं. अब बाजार में इनकी संख्या बेहद कम बची है.
अब भी है 2000 का नोट? यहां करा सकते हैं जमा
अगर किसी के पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो वो इन्हें RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों या डाकघर (India Post) के माध्यम से जमा करा सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.
















