मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Modi news: बजी सीटियां, लगे नारे और ठहाके, PM Modi ने ऐसा अमेरिका में क्या कहा, यहां प​ढिए पूरी न्यूज

On: June 23, 2023 7:36 AM
Follow Us:

Modi news  : बजी सीटियां, लगे नारे और ठहाके…  सोच रहे होगे कि सिनेमा मे फिल्म चल रही होगा. जी नहीं ये अमेरिका मोदी का भाषण था जिसके चलते ये सब कुछ हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं विचारों और विचारधारा की बहस को समझ सकता हूं, लेकिन मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि आप आज दुनिया के दो महान लोकतंत्रों भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए हैं.Modi news

पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को जैसे ही संबोधित किया कि तो उनके संबोधन के दौरान कई बाए ऐसे मौके आए जब पूरे सदन ने खड़े होकर पीएम मोदी का तालियों से स्वागत किया.

यह भी पढ़ें  प्रदूषण से धुंआ हुआ जहरीला, मचा हाहाकार, बचाव के लिए ये करें उपाय ?

MODI AMERAIKA

सदन में गूंजने लगी तालियां और सीटियां

पीएम मोदी भाषण से लोग इने खुश हुए कि सदन में सीटियां बजने लगीं. सदन में मोदी-मोदी के नारे भी लगे. एक बार नहीं कहीं बार पीएम मोदी के भाषण के दौरान यह उत्साह देखने को मिला.

जब सदन में सदस्य तालियां बजाने लगे तो पीएम मोदी ने अपनी स्पीच को रोक दिया. सदन कुछ देर तक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियों और मोदी-मोदी के नारों से गूंजती रही. स्पीच के चलते ऐसा माहोल हो गया कि मानो लोग फिल्म देखने आए हो.

यह भी पढ़ें  Karni Mata Dham Yatra: यात्रियों के लिए अच्छी खबर : करणीमाता धाम जाने वाली ट्रेनों का यहां होगा ठहराव, जानें टाइमिंग

 

 

 

राष्ट्र के लिए एकजूट होना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आपको एक मजबूत द्विदलीय सहमति की आवश्यकता हो तो मुझे मदद करने में खुशी होगी. पीएम ने कहा कि हमारे अपने घर में विचारों की लड़ाई तो होगी ही, होनी भी चाहिए, लेकिन जब हम अपने राष्ट्र के लिए बोलते हैं तो हमें एक साथ आना भी चाहिए.

उत्साह बढ़ाने स्पीच दी मोदी ने

अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा कि वह मोदी के भाषण से बडे खुश है. उनका भाषण प्रभावशाली व उत्साह बढ़ाने वाला था. यह दुनिया के सामने मौजूद मुद्दों और संघर्षों के लिए बहुत प्रासंगिक था.Modi news

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा राजपूत समाज ने राज्यसभा प्रतिनिधित्व की उठाई मांग

यह अद्भुत है कि हमारे पास अमेरिका और भारत के बीच कामकाजी रिश्ते और अच्छे रिश्ते की योजना है.
म्यूजर ने कहा मुझे लगता है कि वहां मौजूद सभी लोग, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, इससे सीख सकते हैं.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now