बिना नंबर की कार में आए थे बदमाश
रेवाडी: सुनील चौहान। एनएच-71 पर पाल्हावास गांव के समीप रविवार सुबह बगैर नंबर की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पिस्टल प्वाइंट पर सेल्समैन को धमकाते हुए 29 हजार रुपए लूट लिए। वारदात से पहले बदमाशों ने अपनी कार में 1100 रुपए का तेल भी डलवाया और सेल्समैन ने बकाया पैसे वापस करने के लिए जेब में रखी राशि निकाली तो बदमाशों ने हथियारों के बल पर यह राशि लूटकर फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के थानों में इसकी सूचना देकर नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने बताया कि पाल्हावास स्थित ओम फ्यूल पर रविवार सुबह करीब 5 बजे एक बगैर नंबर की कार का चालक तेल डलवाने के लिए पहुंचा।
इसी दौरान एक युवक बाथरूम चला गया। चालक ने सेल्समैन पाल्हावास निवासी विजय कुमार से 1100 रुपए का तेल डालने को कहा जिसके बाद कर्मी ने तेल डाल दिया। तत्पश्चात एक बदमाश ने दो हजार रुपए सेल्समैन को दे दिए और उसके बाद बकाया पैसे देने के लिए विजय ने जैसे ही अपने जेब रखे हुए पैसे निकाले तभी पैसे देने वाले बदमाश ने पिस्टल दिखाते हुए उसे कहा कि ज्यादा होशियार मत दिखाना सारा पैसा दे दो।
सेल्समैन ने विरोध भी किया
हालांकि इस दौरान सेल्समैन ने विरोध भी किया लेकिन इसी बीच पीछे से एक बदमाश ने उसके सिर पर पिस्टल सटाते हुए मारपीट शुरू कर दी। तभी कार से दो अन्य बदमाश भी उतर आए और हथियार निकालते हुए उसके पास से 29460 रुपए छीन लिए। इस दौरान पंप पर मौजूद मैनेजर भी जब मौके पर आने लगा तो एक बदमाश ने उन पर पहले रिवाल्वर तान दी।
तत्प्श्चात बदमाश पैसे छीनने के बाद बदमाश रोहतक की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद रोहड़ाई थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।