IMD Weather Alert: हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर मुंबई में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है।
रविवार को इन जगहों पर हुई बारिश
हरियाणा में रविवार को 9 जिलों रोहतक, कुरुक्षेत्र, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, कैथल, झज्जर और महेंद्रगढ़ में बारिश हुई. जिसके चलते जलभराव की समस्या देखी गई. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार यानी आज 9 जिलों में मौसम खराब रहने वाला है. जिसके चलते गरज-चमक देखी जा सकती है. वहीं, तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, जींद और पानीपत में मौसम खराब रहेगा. इन जिलों में आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. हवाओं की गति का स्तर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की संभावना है.
मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को सबसे गर्म जिला सिरसा रहा. यहां पारा 41.4 दर्ज किया गया है.

















