Rewari News: डूंगरवास में ग्रामीणों ने लगाया ठिकरी पहरा, थानाधिकारी ने कही ये बात

डूंगरवास में ग्रामीणों ने लगाया ठिकरी पहरा, थानाधिकारी ले कही ये बात
डूंगरवास में ग्रामीणों ने लगाया ठिकरी पहरा, थानाधिकारी ले कही ये बात

Rewari News , Best24News

धारूहेड़ा: ग्राम विकास समिति डूंगरवास की ओर सर्दियों में होनी वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए रात को गांव में ठीकरी पहरा शुरू कर दिया है। हर रात को तीन युवक गांव में ठीकरी पहरा देगें। Rewari News

बता दे कि सर्दियों में चोरियों की बारदात ज्यादा बढ जाती है। पुलिस की ओर से ग्राम पंचायतो को गांव में ठीकरी पहरा लगाने के निर्देश दिए है। सुरक्षा के लिए ग्राम विकास समिति की बैठक करके ठीकरी पहरा लगाने पर सहमति हुई थी। Rewari News

इसी को लेकर गांव डूंगरवास में ​ रात को ठिकरी पहरा शुरू कर दिया गया है। हर रात को तीन तीन युवा गांव में पहरा देंगे। आस पास की पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम विकास समिति की टीम के इस कार्य की सराहना की है।

 

उधर थाना प्रभारी जगदीश चंद ने पंचायतो को अपने अपने गांव में ठिकरी पहनरा लगाने की अपील की है।