हरियाणा से जुडा है UP Paper Leak Case का मामला
UP Paper Leak : उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक करने में पुलिस ने बडा खुलासा किया है। यह पेपर गुरुग्राम साइबर सीटी से लीक हुआ था। सबसे अहम बात यह है कि इसका मास्टर माइंड दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हरियाणा के जींद है।
गुरुग्राम में हुआ था लीक UP Paper Leak
उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लिया गया था। यह पेपर लीक हो गया था। काफी विरोध करने के बाद साक्ष्य मिलने पर सीएम योगी ने भर्ती को रद्द करवाया दिया थाा।
यूपी एसटीएफ इस पेपर लीक कांड की जांच में जुटी थी। परत-दर-परत एसटीएफ की जांच में खुलासा होता रहा। एसआईटी की ओर से इस मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
यहां करवाई गई थी तैयारी:
मानेसर के पास एक रिसोर्ट में जमीन पर बिठाकर कांस्टेबल भर्ती के पेपर की आंसर शीट रटाई गई थी।इन्हीं आरोपियों से पूछताछ में जांच-पड़ताल में सामने आया कि 18 फरवरी को लीक हुए पेपर में गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में बने एक रिसोर्ट में करीब 400 उम्मीदवारों को बिठाकर अंसर शीट उन्हें रटाई गई थी,
Rewari के अभिमन्यु सिंह बने सीएम नायब सिंह के OSD, जाने CMO टीम के नाम
ताकि वे परीक्षा को पास कर सकें. जो सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें एक आरोपी महेंद्र शर्मा दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल है. वह जींद जिला का रहने वाला है.
पेपर के नाम पर वसूले 7 लाख UP Paper Leak
महेंद्र शर्मा ने यूपी एसटीएफ के समक्ष खुलासा किया है कि हर उम्मीदवार से 7 लाख रुपये पेपर कराने के बदले लिए गए थे। परीक्षा की तारीख 18 फरवरी थी, जबकि 16 फरवरी को ही गुरुग्राम के मानेसर में एक रिसोर्ट में परीक्षार्थियों को आंसर शीट रटाई गई। करीब 400 अभ्यर्थियों को बसों में बिठाकर मानेसर के पास पे्रेम नगर स्थित नेचर वैली रिसॉर्ट में लाया गया था।