UP News: रामनवमी के अवसर पर नौंवां नवरात्र देशभर में धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा की और कन्या पूजन किया। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर स्थित गोरखनाथ धाम के महंत योगी आदित्यनाथ ने मां दुर्गा की पूजा की। योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रों में नौ दिन का व्रत रखा।
रविवार को योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा स्वरूप 9 कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उन्हें लाल चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सनातन धर्म से जुड़े लोग इसकी सराहना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा निभाते हुए बटुक पूजन भी किया।
योगी आदित्यनाथ की गणना भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में होती है। योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं। यूपी के मुख्यमंत्री रहते हुए योगी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शुभारंभ हुआ तो इसके पश्चात प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस महाकुंभ में देशभर से करोड़ों लोग आए साथ ही विदेशों से भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचे और महाकुंभ के दर्शन किए ओर स्नान किया।
योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में यूपी की तस्वीर बदली है। वहां कानून व्यवस्था पहले के मुकाबले सुदृढ़ हुई है। योगी राज में यूपी में कहीं कोई बड़ा दंगा फसाद नहीं हुआ। योगी काल में बड़े माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आई। अपराध व दंगाइयों के खिलाफ योगी का बुलडोजर एक्शन भी देशभर में खूब पापुरल रहा।

















