Haryana: टैकरों से तेल चोरी करने वाले दो युवके चढे हत्थे, तेजी से फल फूल रहा है ये खेल

Haryana: पुलिस की बार बार कार्रवाई के बावजूद हरियाणा के जिला रेवाड़ी में तेल चोरी का खेल खत्म नही हो रहा है। पुलिस इस गिरोह से जुडे लोगो को काबू भी कर रही है लेकिन कुछ दिन के बाद फिर खेल शुरू हो जाता है।
एक बार फिर रेवाड़ी पुलिस को बडी सफलता मिली है। रेवाड़ी पुलिस ने टैंकरो से तेल चोरी करके ड्रमो में भर कर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव कादरपुर हाल बस स्टेंड बीठवाना निवासी वीरेंद्र उर्फ कालु व राजस्थान के जिला सीकर के गांव मोयुका पाटन निवासी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।
आरोपियों से पुलिस ने करीब 2200 लीटर पेट्रोल व एक जनरेटर बरामद किया।
मुखबीर से मिली सूचना: पुलिस को सूचना मिली की वीरेंद्र उर्फ कालु निवासी गांव कादरपुर जिला गुरुग्राम हाल बस स्टैंड बिठवाना जो तेल चोरी का धंधा करता है जो अलग-2 टैंकरो से तेल चोरी करके ड्रमो में भरकर राजस्थान में महंगे दामों पर बेचता है जो वह अभी भी तेल ड्रमो के साथ रेलवे लाईन के पास तेल चोरी कर रहा है ।
टीम ने मारी रेड: टीम ने गुरूवार को खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक मुकेश कुमार को साथ लेकर रेड की गई तो दो व्यक्ति दो ड्रमो से तेल निकाल रहे थे ।
दोनो को किया काबू: जो दोनों व्यक्तियों को काबू करके नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम वीरेंद्र उर्फ कालु निवासी गांव कादरपुर जिला गुरुग्राम हाल बस स्टेंड बीठवाना बतलाया व दुसरे ने अपना नाम सुरेंद्र सिंह निवासी गांव मोयुका पाटन जिला सीकर राजस्थान बतलाया। टीम ने दोनो का काबू कर लिया है।
तेल बरामद: पुलिस ने मौके से आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ तेल करीब 2200 लीटर पेट्रोल व एक जनरेटर बरामद बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।Haryana