Train Cancelled: अगर आप दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब या पश्चिम बंगाल के रास्तों से नियमित सफर करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। बढ़ते कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 ट्रेनों को दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक पूरी तरह रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 28 ट्रेनों के चलने के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में कोहरा काफी बढ़ जाता है, खासकर रात और सुबह के समय। इससे ट्रेन की रफ्तार और संचालन प्रभावित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए रेलवे मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर ये कड़े कदम उठाए हैं। इस फैसले का असर दिल्ली, प्रयागराज, पटना, हावड़ा, अमृतसर, कोलकाता, अजमेर, अंबाला, कामाख्या, डिब्रूगढ़ जैसे कई बड़े रूट्स पर पड़ेगा। लाखों यात्रियों को अपनी यात्रा योजना दोबारा बनानी पड़ सकती है।
पूरी तरह रद्द की गई कुछ प्रमुख ट्रेनें
- प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (01.12.25 से 25.02.26)
- झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस (05.12.25 से 27.02.26)
- हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (02.12.25 से 27.02.26)
- मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस (06.12.25 से 28.02.26)
- बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस (04.12.25 से 26.02.26)
- अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (01.12.25 से 28.02.26)
- डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (01.12.25 से 27.02.26)
- कामाख्या-गया एक्सप्रेस (01.12.25 से 23.02.26)
फ्रीक्वेंसी कम की गई ट्रेनों के उदाहरण
- ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (सोमवार और गुरुवार को रद्द)
- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को रद्द)
- कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (रविवार को रद्द)
- भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ (गुरुवार को रद्द)
- पाटलिपुत्र-लखनऊ (सोमवार, मंगलवार, बुधवार को रद्द)

















