Haryana : महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा कनीना में गुरुवार की सुबह बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा। इतना ही 18 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरियाणा: महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल ईद पर छुट्टी के बाद भी खुला था। गुरुवार सुबह बस करीब 37 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस बीच गांव उन्हानी के पास हादसा हो गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई। 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 3 ने अस्पताल में दम तोड़ा।
सरकारी छुटी पर स्कूल खुला, प्रशासन मौन GL Public School
ईद की सरकारी छुट्टी होने पर स्कूल लगे होने प्रशासन कोई जबाव नही दे रहा है। महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि साढ़े 8 बजे की घटना है । पुलिस के अनुसार स्कूल बस का ड्राइवर नशे में था। इसके अलावा बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर था।
बस से कूद गया चालक GL Public School
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल कर गिए गए।
क्या कहते है एसपी:
हम ड्राइवर का मेडिकल करवा रहे हैं। वह नशे में था या नहीं, वह मेडिकल के बाद ही पता चलेगा। वह ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई।
शिक्षा मंत्री बोलीं- अधिकारियों से बात कर रही हूं
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं DC और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं। यह पूछने पर की क्या छुट्टी के दिन स्कूल लगने चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं सभी चीजों का पता लगा रही हूं।
घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार
जैसे ही बस पलटी तो हादसे के साथ ही त्राहि-त्राहि मच गई। हर कोई बच्चों को संभालने में जुटा था। आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अर्थमूअर मशीन की सहायता से बस को उठाया और पुलिस थाने में ले गई।
विधायक और नेताओं के आने पर भड़के लोग
घायलों का हाल जानने के लिए विधायक सीताराम यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और सीएमओ डा. रमेश आर्य भी अस्पताल में पहुंचे हैं। इस पर यहां पर मौजूद लोगों ने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू दिया। लोगों ने स्कूल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।