राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने तीन जगहों पर नए फ्लाइओवर बनाने की योजना बनाई है. जल्द ही इसके लिए अध्ययन किया जाएगा.
पहला फ्लाइओवर कंझावला चौक से मंगोलपुरी बाहरी रिंग रोड तक बनाया जाएगा. यह आगे जाकर UER-2 से जुड़ेगा और इसकी लंबाई लगभग 10 किलोमीटर रहेगी. निर्माण से कंझावला चौक, सेक्टर-22 रोहिणी, ४ ब्लॉक मंगोलपुरी और पत्थर मार्केट चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. इस अध्ययन पर 6 महीने में रिपोर्ट तैयार करने के लिए लगभग 3.4 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
दूसरा फ्लाइओवर केशोपुर डिपो से बाहरी रिंग रोड के हैदरपुर तक बनने की योजना है. यह 17.5 किलोमीटर लंबा होगा और इस अध्ययन पर लगभग 5.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
तीसरा फ्लाइओवर सागरपुर से मायापुरी चौक तक बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 4.3 किलोमीटर होगी और यह निर्माण चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यह तिहाड़ जेल परिसर के पास है और यहां हाईपावर बिजली लाइन भी जाती है.
फ्लाइओवर निर्माण से ट्रैफिक राहत
PWD के अधिकारी ने बताया कि तीनों फ्लाइओवर के लिए स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यदि सबकुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. इन फ्लाइओवरों से ट्रैफिक जाम कम होगा और ट्रैफिक संचालन सुगम होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

















