मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Namo Bharat Train में सफर करने वालो की हुई बल्ले बल्ले, अब उतरतें ही मिलेगी AC Bus

On: May 14, 2025 6:49 AM
Follow Us:
Haryana AC Buses

Namo Bharat Train  : नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी यात्रा को पूरा करने के लिए ऑटो, टैक्सी या ओला-उबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन से बाहर निकलते ही एसी ई-बसें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.Namo Bharat Train 

कम किराए में मिलेगी लास्ट माइल कनेक्टिविटी

ये इलेक्ट्रिक एसी बसें यात्रियों को बेहद कम किराए में उनकी मंजिल तक पहुंचाएंगी. NCRTC का उद्देश्य है कि रैपिड रेल से उतरते ही यात्री बिना किसी परेशानी के सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुगम हो.

यह भी पढ़ें  Rewari: प्रशासन और विधायक की खामिया भूगत रहे भिवाड़ी के लोग: संदीप दायमा

 

दिल्ली सरकार की ‘देवी योजना’ के तहत नई शुरुआत
यह पहल ‘दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज योजना’ (DEVI) के तहत शुरू की गई है. NCRTC अधिकारियों के अनुसार इससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. साथ ही गाजियाबाद और मेरठ जैसे क्षेत्रों में यात्रा तेज और आरामदायक हो जाएगी.

सुविधा ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण भी है लक्ष्य
NCRTC पहले से ई-रिक्शा और रैपिडो जैसी सेवाएं दे रहा है. अब इन सेवाओं के विस्तार में एसी ई-बसें शामिल की गई हैं. यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि लोग निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा उपयोग करें.  Namo Bharat Train

यह भी पढ़ें  गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस: आईजीयू में शहीद भगत सिंह व राजगुरू के प्रतिमा का किया अनावरण

फिलहाल 55 किमी रूट पर संचालित हो रही है नमो भारत ट्रेन
फिलहाल नमो भारत ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ के साउथ मेरठ तक 82 किमी के रूट में से 55 किमी सेक्शन पर संचालित हो रही है. 2025 के अंत तक पूरे 82 किमी रूट पर ट्रेन संचालन शुरू होने की संभावना है. जिससे दिल्ली-मेरठ रूट और अधिक प्रभावी हो जाएगा.Namo Bharat Train

सराय काले खां रूट पर चल रहा है ट्रायल
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. संचालन शुरू होते ही इस रूट पर भी ई-बसें चलाई जाएंगी. जिससे नेटवर्क और भी मजबूत होगा. यात्रियों को अलग-अलग दिशा में जाने के लिए कई बस रूट निर्धारित किए गए हैं.Namo Bharat Train

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी में नवजात बच्ची को कपडे में लपेटकर फैंका

इन रूटों पर मिलेंगी एसी बसें  NCRTC द्वारा घोषित प्रमुख रूट:

आनंद विहार ISBT से अशोक नगर बॉर्डर
न्यू अशोक नगर से आनंद विहार ISBT
अशोक नगर से मयूर विहार फेज-3 (पेपर मार्केट)
ये बसें सुबह 6:30 बजे से रात 11 बजे तक नियमित रूप से चलेंगी. ताकि हर समय यात्रियों को सुविधा मिल सके.

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now