Smart City Rewari : हरियाणा का जिला रेवाडी को स्मार्ट सीटी (smart city) बनाया जाएगा। यह बीडा नेता व मंत्रियो ने नहीं बल्कि Raj International School की छात्राओ ने उठाया है। इसी क्रम में रेवाड़ी शहर के Raj International School की छात्र संघ की अध्यक्षा भूमि सिंह एवं उनकी टीम ने गुरुवार को रेवाड़ी के डीसी राहुल हुड्डा (DC Rewari) को ज्ञापन सोंपा। बच्चो ने चर्चा की हम सब मिलकर रेवाड़ी (Rewari City) शहर को किस तरह से साफ़ सुथरा, प्रदूषण रहित बना सकते हैं ।
समाज के निर्माण में देगे योगदान
छात्र संघ की अध्यक्ष भूमि सिंह की अध्यक्षता में समाज के निर्माण में योगदान दिया जाएगा। जिसके कई कार्य किए जाएंगे। जिससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास हो सके एवं सामाजिक कर्तव्यो के प्रति उनमे जागरूकता (awareness) लाई जा सके। शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना आदि शामिल है।यात्री कृपया ध्यान दे: हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ये ट्रेने 5 दिन रहेगीे बंद
अपने ज्ञापन में भूमि ने शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सकारात्मक सोच को दिखाया व साथ ही यह चर्चा भी की कि किस तरह वह अपनी टीम के साथ मिलकर देश के बड़े शहरों की तरह अपने शहर रेवाड़ी को भी (smart City) स्मार्ट सिटी बना सकते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति उन में जागरूकता उत्पन्न होगीWeather Alert: Haryana Delhi NCR में फिर छाया कोहरा, जानिए कब बदलेगा मौसम
डीसी ने दिया आश्वासन
डीसी ने बच्चों की बात सुनी व आश्वासन दिया कि समाज कल्याण में किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशासन सदैव उनके साथ है एवं भविष्य में हर जरूरी व्यवस्था के लिए अपना सहयोग करेंगे । इस मौके पर बच्चो ने डीसी (DC Rewari) को उनका स्केच भेंट किया । इस मौके पर उनके साथ स्कूल निदेशक नवीन सैनी, के. एम. चांदना, दीपक शुक्ला, इशु भरद्वाज, योगेश कुमार, निशा यादव व सोनाली मौजूद रहें ।